सैमसंग Galaxy SX तीन वेरिएंट्स में हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy S10 का बेस मॉडल 5-इंच और Galaxy SX प्लस 6.44-इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy S10
Samsung Galaxy S10 का बेस मॉडल 5-इंच और Galaxy SX प्लस 6.44-इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Samsung,अगले साल गैलेक्सी S10 के तीन वेरिएंट्स को लॉन्च कर सकता है। हालांकि हम अभी इनकी घोषणा से करीब छह महीने दूर हैं और अब इन स्मार्टफोन को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इन तीन वेरिएंट्स में से एक में 5-इंच की डिस्प्ले आ सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट में 6.44 इंच के डिस्प्ले की उम्मीद की जा रही है। The Bell Reports के मुताबिक, 5-इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट इन तीनों वेरिएंट्स में से सबसे कम स्पेसिफिकेशंस और एक फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
Internetfocus.in
इसका बड़ा मॉडल 6.44-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा और यह स्मार्टफोन का टॉप-एंड वेरिएंट हो सकता है। इसे S10 प्लस के नाम से लाया जा सकता है। यह वेरिएंट एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ भी आ सकता है, और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की अफवाहें भी आ रही हैं। S10 
Samsung Galaxy S10
Samsung Galaxy S10 का बेस मॉडल 5-इंच और Galaxy SX प्लस 6.44-इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

ज्यादातर सैमसंग अपनी डिवाइस को दो वेरिएंट्स में ही मार्केट में उतारता है, जिसमें एक बेस वेरिएंट और दूसरा प्लस वेरिएंट होता है। Samsung की यह स्ट्रैटेजी काफी हद तक हुवावे से प्रेरित लगती है। इस साल, चीनी कंपनी ने अपने फ्लैगशिप P20 स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए थे। P20 लाइट तीनों में से सबसे किफायती है, जबकि अन्य दो वेरिएंट्स में P20 और P20 प्रो शामिल हैं। जिनमें से P20 प्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। 
Internet focus.in

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ कोई भी Spam Link या Comment ना करें अन्यथा उसे एप्रूव्ड नहीं किया जायेगा : अच्छे कमेंट 100% Approved हो जायेगा :

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel